शहर के बनोग स्थित फॉरेस्ट कॉर्पोरेशन की प्राचीन तारपीन कारखाने में शुक्रवार सुबह अचानक आग भड़क गई. गनीमत ये रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. घटना सुबह 8:30 बजे के आसपास की है, जब फैक्टरी के स्टीम बॉयलर के पास हल्के से तेल रिसाव से आग लग गई.
घटना की सूचना मिलते ही फैक्टरी कर्मचारियों ने फायर उपकरणों से आग पर काबू पा लिया था, लेकिन थोड़ी देर बाद फिर आग भड़क गई. घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई, जिसके बाद मौके पर विभाग के फायर टेंडर पहुंच गए. और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया.
ध्यान योग्य है कि यदि आग बुझाने में जरा भी देरी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. इस घटना में किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. उधर, फैक्टरी के महाप्रबंधक एके वर्मा ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था. घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है.