जिला मुख्यालय नाहन के शहीद स्मारक पर कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज शुक्रवार को देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर स्थानीय कांग्रेस के विधायक अजय सोलंकी वह जिला के आल्हा अधिकारी मौजूद रहे और शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर ADC एल.आर. वर्मा ने सभी उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलवाई।
मीडिया से रूबरू हुए कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि कारगिल विजय दिवस पर आज देशभर में शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान देश के जांबाज सैनिकों ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी और भारतीय सैनिकों ने अपना जौहर दिखाते हुए जीत का परचम लहराया । उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सैनिकों को सरेंडर करने पर भारतीय वीर सैनिकों ने मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी अपने देश के वीर जवानों की शहादत को याद करें और उनकी वीर गाथाओं को पढ़े।
सेवानिवृत मेजर जनरल अतुल कौशिक ने कहा कि आज कारगिल विजय दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हैं उन्होंने कहा कि देश की बॉर्डर पर देश की रक्षा करते हुए हमारे वीर जवानों का खून बहा है उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि आज की वह पीढ़ी को देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों की शहादत से प्रेरित होकर देश के लिए प्रेम व समर्पण की भावना जागनी चाहिए। आज कारगिल दिवस के मौके पर देश भर में देश के लिए शहीद हुए सैनिकों को याद किया जा रहा है।