घर में ड़ेंगू लार्वा मिला कटेगा चालान

जिला मुख्यालय नाहन में लगातार बढ़ते डेंगू के मामलों को लेकर अब चालान काटने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अगर किसी के घर में डेंगू का लारवा पाया जाता है तो स्वास्थ्य विभाग चालान कटेगा। बता दें स्वास्थ्य विभाग नाहन में बढ़ते लगातार ड़ेंगू के मामलों को लेकर चिंतित है।  स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करने के लिए 20 टीमों का गठन किया है। जो लोगों को घर-घर जाकर ड़ेंगू से बचाव को लेकर जागरूक करते हुए घरों में इधर उधर जमा पानी को साफ करने का काम भी करेगी।  इसके पश्चात स्वास्थ्य विभाग की टीमें अगर किसी के घर में डेंगू का लारवा पाया जाता है तो चालान काटने की कार्रवाई भी अमल में लाएगी।
 स्वास्थ्य खण्ड धगेडा की BMO डॉक्टर मोनिशा अग्रवाल ने बताया कि नाहन में लगातार बढ़ते डेंगू के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने आज विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया है । लोगों के घरों में आकर डेंगू से बचाव के लिए जहां जागरूक किया जाएगा तो वहीं इधर-उधर एकत्रित हुए पानी को नष्ट किया जाएगा । उन्होंने बताया कि अगर फिर भी किसी घर में डेंगू का लारवा पाया जाता है तो स्वास्थ्य विभाग अब चालान काटने की कार्रवाई अमल में लाएगा।
गौरतलब है कि नाहन में डेंगू के 350 से अधिक मामले है सामने आ चुके हैं अधिकतर मामले नाहन के अमरपुर मोहल्ला से सामने आ रहे हैं जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हुआ है। लगातार बढ़ते डेंगू के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने 20 टीमें का गठन किया और लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *