महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से दीन दयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी योजना आजीविका मिशन के अंतर्गत चलाए जा रहे प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को समापन हो गया। इस 7 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर नगर परिषद् के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर महिलाओं से रूबरू हुए और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। शिविर के समापन अवसर पर कार्यकारी अधिकारी ने महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किये।
गौरतलब है कि नगर परिषद नाहन के सौजन्य से सिटी लाइवहुड सेंटर (CLC) नाहन में करवाई गई। इस शिविर में 30 महिलाओं ने भाग लिया और महिलाओं को जूट के बैग, मैकरम बेस होम प्रोडक्ट्स बनाने सिखाये गए। बता दे कि प्रशिक्षण शिविर का यह चौथा बैच है इससे पहले 3 बैच में करीब 100 महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है।
वहीँ इस बारे नगर परिषद् के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर ने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से इस तरह के प्रशिक्षण शिविर चलाये जा रहे है।