ग्राम पंचायत नाहन के ग्रामीण इलाकों में लगातार बरसात में पेयजल संकट गहराया है। क्षेत्र के 10 से 12 गांव के सैकड़ों ग्रामीण दूर-दराज से पानी ढोने को मजबूर है। समस्या से कई बार स्थानीय ग्रामीणों ने आईपीएच विभाग को अवगत करवाया है लेकिन कोई समाधान न होने के चलते हैं मजबूरन आज ग्रामीण डीसी सिरमौर के द्वार पहुंचे हैं।
मीडिया से रूबरू हुए स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में पेयजल संकट की समस्या से कई बार आईपीएच विभाग को अवगत करवाया जा चुका है । लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है । उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में पेयजल सप्लाई नहीं हो रही है । लोगों को बावड़ियों व प्राकृतिक पेयजल स्रोतों से पानी ढोने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है । बरसात के मौसम में पेयजल किल्लत लोगों के लिए मुसीबत बनी है और लोग इधर-उधर से बरसात का ढोने वाले पानी से बीमारियां फैलने का भी खतरा बना है।
ग्राम पंचायत नाहन के उपप्रधान जयप्रकाश ने बताया की नाहन पंचायत के 10 से 12 वार्ड पिछले काफी दिनों से पेयजल समस्या से जूझ रहे है। लोग 1 से 2 किलोमीटर दूर से पानी ढोकर ला रहे है और अपनी व अपने मवेशियों की प्यास बुझा रहे है। उन्होने बताया की क्षेत्र में चुडन, धारकयारी, जलाप्पड़ी समेत गिरी पेयजल योजना से सप्लाई होती थी लेकिन इन दिनों यह सभी योजनाएं बंद की गई है। जिस कारण पिछले काफी दिनों से क्षेत्र में पेयजल संकट बना है उन्होंने आईपीएच विभाग को कई बार लिखित तौर पर अवगत करवाया है लेकिन समाधान नहीं हो पाया है उन्होंने डीसी से जल्द समाधान की गुहार लगाई है।