नाहन विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से प्रतीक्षित सड़कों के निर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। विधायक अजय सोलंकी ने बताया कि *जामली से वड़ों कटाना और भेड़ों से आदि बद्री को जोड़ने वाली दो सड़कों के निर्माण के लिए वन विभाग से मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही, इन परियोजनाओं के लिए फंड का भी इंतजाम कर लिया गया है।
विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि यह दोनों सड़कें क्षेत्र की जनता की लंबे समय से मांग रही हैं, और इस मंजूरी से क्षेत्र के विकास में एक नई ऊर्जा का संचार होगा। “हमारी मेहनत और आपके समर्थन से यह संभव हुआ है। जल्द ही इन सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा,” उन्होंने कहा।
इस मौके पर विधायक सोलंकी ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का भी नाहन विधानसभा के लिए विशेष ध्यान देने और सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री जी के समर्थन से हम नाहन विधानसभा को विकास के नए आयामों तक ले जा रहे हैं। मेरा लक्ष्य है कि हर गांव और हर घर को सड़क के माध्यम से जोड़कर लोगों के जीवन को आसान बनाऊं।”
इसके साथ ही, विधायक सोलंकी ने स्पष्ट किया कि वे **दिन-रात अपने क्षेत्र के लोगों के काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।** उन्होंने कहा, “मैं पिछले सरकार की तरह दिखावे के लिए नहीं, बल्कि बिना किसी प्रचार के, ईमानदारी से जनता की सेवा करने में विश्वास रखता हूं।”
विधायक ने इस अवसर पर अपने क्षेत्रवासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें जो विश्वास और समर्थन मिला है, उसे वे नाहन के विकास के प्रति समर्पित रहकर पूरा करेंगे।