शिलाई (Shillai) उपमंडल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिंबी के तीन शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं. नोटिस का जबाव मिलने के बाद ही शिक्षा विभाग आगामी कार्रवाई अमल में लाएगा.ये तीनों शिक्षक उस वक्त नदारद पाए गए, जब उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने स्कूल का औचक निरीक्षण किया. बीते दिन शिलाई प्रवास के दौरान उद्योग मंत्री टिंबी स्कूल पहुंचे, जहां तीन शिक्षक नदारद मिले. उद्योग मंत्री ने उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को तुरंत इन शिक्षकों के खिलाफ करवाई के आदेश दिए.उच्च शिक्षा विभाग सिरमौर के उपनिदेशक अजीत चौहान ने बताया कि उद्योग मंत्री के औचक निरीक्षण के दौरान टिंबी स्कूल से नदारद रहने वाले तीन अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं. साथ ही उच्च अधिकारियों को भी इस संदर्भ में जानकारी दे दी है.