नाहन की पी डब्ल्यू डी कॉलोनी में रहने वाले 30 वर्षीय युवक अंकित रावत पुत्र किशन सिंह रावत ने चुन्नी से फंदा बनकर पंखे से लटककर आत्म हत्या का मामला आया है। सुचना मिलते ही पुलिस मौके वारदात पर पहुंची तब तक उसे अस्पताल ले जाता गया जहां पर आपातकालीन कक्ष के बरामदे में स्ट्रेचर पर ही उसकी मौत हो गयी। मृतक के परिजन रजत कौशल व मेजर सिंह ने सरसरी पूछताछ पर बतलाया कि अंकित रावत ने आज दिन को अपने कमरे में चुन्नी के साथ गले में फंदा बनाकर पंखे के साथ लटककर आत्महत्या की है। जिसका आज अस्पताल नाहन में पोस्टमॉर्टम करवा कर लाश को वराए अंतिम दाह संस्कार के लिए मृतक के जीजा रजत कौशल की सपूरदारी पर दी गई है। मामले की छानवीन धारा 194 BNSS के अंतर्गत अम्ल में लाई जा रही है।