भारतीय मानक ब्यूरो ने पौंटा में मनाया मानक महोत्सव

पौंटा। विश्व मानक दिवस शृंखला के तहत सोमवार को पौंटा में मानक महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें उद्योगों के प्रतिनिधियों, ज्वैलर्स, स्कूली छात्रों व जनसामान्य ने प्रतिभाग किया।
पौंटा के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी थे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रत्येक उत्पाद स्टैंडर्ड के अनुरूप ही बनना चाहिए। उद्योग जब उपभोक्ताओं का भरोसा जीतेंगे तो वह एक लंबी पारी खेल सकेंगे। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा विज्ञापन उपभोक्ताओं की संतुष्टि ही है। सुखराम चौधरी ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं समय-समय पर होनी चाहिए।
बीआईएस देहरादून शाखा के निदेशक व प्रमुख सौरभ तिवारी ने विश्व मानक दिवस की इस बार की थीम एसडीजी-9 “उद्योग, नवाचार व अवसंरचना” के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विश्व मानक दिवस के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से बीआईएस अपने हितधारकों से संपर्क कर रहा है और उनके सुझाव भी रहा है। उन्होंने कहा कि बिना मानकों के हमारा जीवन सार्थक नहीं है।
हिमालय चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष सतीश गोयल ने कहा कि आईएसआई का लोगो यदि कहीं लग जाता है तो उस पर लोगों को भरोसा हो जाता है। उन्होंने उद्योगों से अनुरोध किया कि जो उद्योग अनिवार्य श्रेणी में नहीं है, उन्हें भी बीआईएस से जुड़ना चाहिए, ताकि उनका उत्पाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सके।
कार्यक्रम में सिरमौर जिले के विभिन्न स्टैंडर्ड क्लब के बच्चों ने सामुहिक मानक गीत प्रस्तुत किया। इसके अलावा राजकीय इंटर कालेज बर्मापापड़ी, गोरखुवाला, मोगीनंद, पौंटा साहिब, मानपुर देवरा के बच्चों ने स्किट, पंजाबी नृत्य, सिरमौरी नृत्य नाटी आदि प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मानक संवर्द्धन में बेहतर कार्य करने वाले मेंटर, उद्योग, रिसोर्स पर्सन तथा शिक्षा व पंचायती राज के कर्मचारी अधिकारियों को सम्मानित किया जाए।
इस दौरान लिबर्टी शूज के उपाध्यक्ष एसएस लाहिरी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट के अभिषेक महापात्र, वी गार्ड के विक्रांत ठाकुर तथा बीआईएस के वैज्ञानिकों ने तकनीकी सत्र में जानकारियां साझा की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हिमाचल चैंबर आफ कामर्स के उपाध्यक्ष अरुण गोयल, हिमाचल ड्रग एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिंघला, लघु उद्योग भारती से विकास बंसल आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *