नाहन बाजार में फूड सेफ्टी विभाग की दबिश, दुकानदारों में मचा हड़कंप

जिला मुख्यालय नाहन में बुधवार को फूड सेफ्टी विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. एफएसओ प्रियंका कश्यप की अगुवाई में टीम ने नाहन शहर के बाजारों में दबिश देकर कई खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे. इनमें कई नामी ब्रांडेड कंपनियों के उत्पाद भी शामिल हैं. इस दौरान टीम ने कुल 30 सैंपल भरकर जांच के लिए लैब भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

 

जानकारी के अनुसार जैसे ही फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने बाजार में दबिश दी. इसकी भनक लगते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया. इस बीच कई लोगों ने अपनी दुकानें तक बंद कर दी. इनमें बड़ा चौक के कुछ रसूखदार दुकानदार भी शामिल रहे. जानकारी ये भी मिली है कि जब तक टीम मौके पर रही, दुकानों के शटर नीचे गिरे रहे. बावजूद इसके विभाग की टीम कई दुकानों से सैंपल भरने में कामयाब रही.

कार्रवाई के दौरान विभाग ने मसाले, चिल्ली पाउडर, मेक्रोनी, पोहा, बिस्किट, नमकीन, दलिया, सूजी, बेसन, कोको पाउडर, कॉफी, मिल्क मेड, इडली आटा, सौंफ, पापड़, मुरब्बा, टोमेटो सॉस, इलायची पाउडर और चायपत्ती आदि अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल एकत्रित किए. बता दें कि विभाग को खाद्य पदार्थों संबंधी शिकायतें भी मिल रही थी. लिहाजा, लोगों के स्वास्थ्य से कोई खिलवाड़ न हो, विभाग ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

उधर, एफएसओ प्रियंका कश्यप ने पुष्टि करते हुए बताया कि बुधवार को टीम ने नाहन बाजार में विभिन्न खाद्य वस्तुओं के कुल 30 सैंपल भरे हैं. उन्होंने बताया कि भरे गए सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे जाएंगे. लैब से सैंपल रिपोर्ट मिलने के बाद नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा. इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *