घराट में सो रहा था बुजुर्ग, आसमां से बरसी आफत ने ले ली जान

जिला सिरमौर में बीती रात हुई मूसलधार बारिश के बीच 70 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की है.

जानकारी के अनुसार गिरिपार इलाके की अंबोया पंचायत में बीती रात उपमंडल पांवटा साहिब में हुई तेज बारिश के बीच रंगीलाल गांव के साथ लगते खड्ड में बने अपने घराट में सोया हुआ था. इस दौरान खड्ड में पानी के तेज बहाव के चलते घराट पर मलबा आ गिरा. जहां रंगीलाल मलबे की चपेट में आ गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हुए और इसकी सूचना प्रशासन को भी दी.

सुबह के वक्त रंगीलाल का शव मलबे से बाहर निकाला गया. इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है. जिला आपदा प्राधिकरण सिरमौर ने घटना की पुष्टि की है. बता दें कि सिरमौर के पांवटा इलाके में बारिश से भारी नुकसान हुआ है. लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया है. नदी-नाले अचानक उफान पर आ गए हैं. एक कार के बहने की सूचना भी मिली है. प्रशासन की टीमें आपदा प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान का जायजा लेने में जुटी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *