:आज अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जा रहा है और वृद्धजनों को लेकर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। सामाजिक अधिकारिता विभाग जिला सिरमौर ने इस दिवस पर आज नाहन व् पोंटा साहेब में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये हैं। नाहन में आज आस्था वेलफेयर सोसाइटी के साथ मिलकर वृद्धजनों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमे वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। समारोह में नेत्रहीन आस्था स्कुल की छात्रा ने बांसुरी बनाकर सबको सेवा का संदेश दिया।
: जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा ने बतायाकि आज अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वृद्धजनों को सम्मान दिया जा रहा है और साथ ही सरकार ने दिशानिर्देशों अनुसार पुरे महीने सभी विभाग इस तरह के आयोजन करेंगे ताकि वृद्ध जनो के समाज में दिए गए सहयोग को तुवा पीढ़ी तक भी पहुंचाया जा सके।