आज डॉ यशवंतसिंह परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा का विधिवत समापन एक दिवसीय विशेष शिविर में किया गया। एनएसएस जिला नोडल अधिकारी डॉ पंकज चांडक ने बताया कि युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों अनुसार 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा हैं जिसमें विभिन्न तरह की गतिविधियां संचालित की जा रही है। इन गतिविधियों को भारत सरकार के निर्देशों से माई भारत पोर्टल पर भी अपलोड किया जा रहा है। और उसी श्रृंखला में आज मेगा एवेंट में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कराया गया हैं जिसमें सर्वप्रथम नाहन महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवी ऐतिहासिक चौगान मैदान में एकत्रित होकर जागरूकता फेरी निकलते हुऐं बायज स्कूल अवस्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी तथा पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की मुर्तियों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके बाद स्वयंसेवियों ने नाहन शहर में स्वच्छता जागरूकता रैली निकलते हुए नगरपालिका के सहयोग से ऐतिहासिक शांतिसंगम बावड़ी पहुंचे। जहां अत्यधिक अस्वच्छता थी। 100 स्वयंसेवियों ने स्वैच्छिक श्रमदान करते हुऐं इस ऐतिहासिक शांतिसंगम बावड़ी परिसर की कायाकल्प करते पुनः रमणीय स्थल बनाया। स्वयंसेवियों ने इस स्थान तथा पूर्व में मिलकर 13 बड़े बैग प्लास्टिक कचरे का एकत्रण किया जिसे नगरपालिका के सहयोग से निस्तारित किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी प्रो लक्षिता ने सभी स्वयंसेवियीयों को स्वच्छता शपथ दिलवाई। विभिन्न दिवसों में स्वच्छता ही सेवा हैं, उसमें युवाओं के योगदान पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे भाषण प्रतियोगिता में पायल ,शिवम् द्वितीय, आंशिका , निबंध लेखन में साक्षी,अजय,आस्था, नारा लेखन प्रतियोगिता में अंजनी कुमारी,पायल शर्मा,अंचना तथा पोस्टर में रोहित,बबीता, तमन्ना ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। प्रो लक्षिता ने इन सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने में महाविद्यालय प्राचार्य आदरणीय डॉ प्रेमराज भारद्वाज व एन एस एस चंडीगढ़ क्षेत्रीय अधिकारी श्री जयभगवान के मार्गदर्शन व नगरपालिका के सहयोग हेतू धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में नाहन महाविद्यालय के एन एस एस इकाई ने इस अभियान से स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता के अन्तर्गत नया नाहन-स्वच्छ नाहन, स्वच्छ नाहन बनाने की विनम्र अपील की।