,स्थानीय ए वी एन सीनियर सैकैंडरी स्कूल के आदर्श मोनाल इको क्लब से जुड़े विद्यार्थियों ने आज नौणी के बाग में एक दिवसीय स्वच्छता अभियान के तहत प्राचीन और ऐतिहासिक बाउड़ी की साफ सफाई करके जल संरक्षण की सीख दी ,विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री के के चन्दोला के अनुसार उनके विद्यालय के आदर्श मोनाल इको क्लब के बच्चों और अध्यापकों ने मिलकर नौणी में राष्ट्रीय स्वच्छता पखवाड़े के कार्यक्रम के तहत एक साफ सफाई अभियान चलाया ,इको क्लब इस एक दिवसीय अभियान में एक बहुत बड़ी जन उपेक्षित प्राचीन बाउड़ी के उद्धार का सफलतम प्रयास किया ,आदर्श मोनाल इको क्लब से जुडे लगभग 120 विद्यार्थियों और अध्यापकों ने मिलकर जलसंरक्षक और प्राचीन जलश्रोतों के रखरखाव का एक संदेश जनता को दिया , आज सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक चले इस अभियान में बच्चों द्वारा बाउड़ी का घास ,पत्ते ,कीचड़ और लोगों द्वारा बाउड़ी में डाले गये कूड़े कचरे को साफ करके बाद में बाउड़ी में सफेदी भी की गई , नौणी में ऐतिहासिक भगवान नरसिंह मंदिर के प्रांगण में स्थित हजारों साल पुरानी इस प्राचीन जल बाउड़ी को संवारने के बाद विद्यार्थियों ने भगवान नरसिंह की पूजा अर्चना और एक सामुहिक प्रार्थना करके प्रकृति के द्वारा प्रदान किये गये संसाधनों को बचाने संवारने का प्रण भी लिया , यह स्वच्छता अभियान में क्लब के प्रभारी अध्यापकों डॉ.श्रीकांत ,अर्जुन सिंह ,सपना ,दिनेश भारद्वाज और रोशनी कपूर के नेतृत्व में सम्पन हुआ ,जबकि आरोही, सिमरन ,साधना ,शंकर ,परिधि , अक्षायनी ,अदिति राणा ,सिधार्थ ,प्रियांशु ,दिव्यांश ,अमन ,दिव्या आदि ने विद्यार्थियों के अलग अलग समूहों का निर्देशन किया ,
Related Posts
खड्ड में खेलने गए थे बच्चे, अचानक हुआ कुछ ऐसा, क्रेन से करना पड़ा रेस्क्यू
औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के खैरी के समीप खड्ड के बीचोंबीच फंसे तीन बच्चों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर लिया है. तीनों बच्चों को जेसीबी मशीन के माध्यम से खड्ड के तेज बहाव के बीच से बाहर निकाला गया. जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह तीन बच्चे खड्ड में खेल रहे थे […]
मैडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ओर चलने वाले वाहनों का मार्ग डाईवर्ट-सुमित खिमटा
जिला दंडाधिकारी सिरमौर सुमित खिमटा ने नाहन के जीएसटी भवन से डा. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और मैडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से जीएसटी भवन मार्ग पर चलने वाले सभी प्रकार के वाहनों के रूट को 30 मार्च और 31 मार्च 2024 तक डाईवर्ट करने के आदेश जारी किये हैं। जिला दंडाधिकारी द्वारा […]
अनुशासन और देशभक्ति की भावना के लिए सभी बच्चों के लिए जरूरी हो एनसीसी- कर्नल धनीराम शांडिल
जीवन में अनुशासन और देशभक्ति की भावना के लिए शिक्षण संस्थानों में प्रत्येक बच्चे को एनसीसी का प्रशिक्षण अनिवार्य होना चाहिए। इससे व्यक्ति में अपने देश के लिए मर मिटने का जज्बा उत्पन्न होगा। एनसीसी प्रशिक्षण लेने से बच्चों में मनोबल बढ़ने के साथ उनके शारीरिक बल में भी इजाफा होगा। स्वास्थ्य व सामाजिक […]