शिरगुल महाराज की तपोस्थली चूड़ धार में शांत महायज्ञ का आयोजन 11 अक्टूबर को किया जा रहा है इस विषय को लेकर एसडीएम संगडाह ने चूड़ेश्वर सेवा समिति इकाई नोहरा धार के सात पी डब्लू डी विश्राम गृह नोहरा धार में बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में शांत महायज्ञ को लेकर चर्चा की गई एसडीएम संगडाह सुनील कायथ ने जानकारी देते हुए बताया कि शिरगुल महाराज इस क्षेत्र केआराध्य देव है 10 अक्टूबर से चूड़ धार जाने के लिए श्रद्धालुओं का ताता लग जाएगा । इसके लिए प्रशासन द्वारा तैयारी की जा रही है उन्होंने बताया की नोहरा धार से तीसरी नामक जगह तक बेस कैंप बनाए जाएंगे और जगह-जगह पर पुलिस के जवान तैनात किए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो जो उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि जो श्रद्धालु 10 अक्टूबर को चूड़ धार जा रहे हैं वह समय रहते चूड़ धार के लिए यात्रा शुरू करें क्योंकि सर्दियों का समय है और अंधेरा जल्दी हो जाता है इस दौरान यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं से उन्होंने अपील की है कि इस दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और प्लास्टिक का उपयोग न करें अस्वस्थ और बच्चे बजुर्ग इस दौरान यात्रा करने से परहेज करें
Related Posts
नाहन में रानीताल शिव मंदिर ने लगाई छबील ,राहगीरों को पिलाया जा रहा है जल
पिछले कई दिनों से सिरमौर जिला के अधिकांश मैदानी क्षेत्रों में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। इस गर्मी में राहत देने के उदेशीय से कई सामाजिक संस्थाएं जगह जगह पानी की छबीलें लगाकर लोगो को मीठा जल पीला रही हैं। इसी कड़ी में आज नाहन के ऐतिहासिक शिव मंदिर रानीताल के नवयुवक मंडल ने एक छबील का आयोजन किया […]
26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर नाहन में जिला स्तरीय समारोह की तैयारियां जोरों पर
: भारत के गणतंत्र दिवे पर सिरमौर जिला का जिला स्तरीय आयोजन नाहन चौगान में आयोजित किया जायेगा। जिसमे स्वास्थय मंत्री धनीराम शांडिल अध्यक्षता करेंगे व् परेड की सलामी लेंगे। 26 जनवरी को लेकर इन दिनों ऐतिहासिक चौगान में परेड की रिहर्सल की जा रही है। इस परेड में पुलिस की तीन प्लाटून व् होमगार्ड्स व् एन […]
नाग नौणी मंदिर नाहन में नाग पंचमी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
आज नाग पंचमी है इस मौके पर लोग नाग मंदिरों में जाकर नाग देवता की पूजा अर्चना कर रहे हैं। सिरमौर जिला में नाहन में रियासत काल में बना नाग नौणी मंदिर श्रद्धा का केंद्र रहता है आज सुबह से ही यहां श्रद्धालुओं का आनाजाना जारी है। लोग मंदिर में जाकर नाग देवता को दूध ,फल […]