शिरगुल महाराज के तपो स्थली चुड धार मे शात यज्ञ पर्व पर एस डी एम सगड़ाह सुनील कायथ प्रताप सिंह रिंटा डी इ ओ वर्ड लाइव सेंचुरी (वन्य प्राणी भिभाग )दलीप सिंह विभाग नोहरा धार,जमनाला,तीसरी नामक स्थान पर रेविनुय विभाग द्वारा पजीकरण करवाया जा रहा है वहीं पर पुलिस एवं होम गार्ड के कड़े सुरक्षा प्रबंध किये है जल शक्ति भिभाग नोहरा धार से तीसरी नामक सस्थान मे तपेन्द्र चौहान पकज कुमार प्रवीण कुमार आशु क़ो श्रद्धांलूओ के लिए पानी की उचित व्यवस्था के लिए लगाया गया है जमनाला नामक स्थान मे जल शक्ति भिभाग से राकेश कुमार और कमलेन्द्र सिंह क़ो पानी की व्यवस्था मे लगाया गया
गोरतलव है की डी एस पी मुकेश ड़ड़वाल ने डाहरे ठाबे तथा निरिक्षण कुटीर का जायेजा लिया एस डी एम सगड़ाह द्वारा श्रद्धांलुओं क़ो शिरगुल महाराज तपो स्थली चुडधार के लिए श्रधांलुओं के लिए पूरी व्यवस्था की गईं है
स्थानीय पर्यावरण प्रेमी माया राम पुडीर ठारे ठाबे की व्यवस्था के साथ साथ रेविनुयु पुलिस प्रशासन स्वास्थ्य भिभाग जल शक्ति भिभाग केकर्मचारियों के लिए टेंट की सुभीधा करवाई गईं ह उधर जल शक्ति भिभाग के तपेन्द्र चौहान ने बताया की जल शक्ति भिभाग द्वारा 3 दिन के लिए पानी की व्यवस्था के लचुचारु रूपये से श्रद्धांलुओं के लिए लग भग 1 किलोमीटर ख़डी चढ़ाई से पानी की व्यवस्था की जा रही है