सिरमौर व् शिमला जिला के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चूड़धार में शांत यज्ञ आज आरम्भ हो गया।जिला सिरमौर की सबसे ऊची छोटी चुडधार जहाँ पर शिरगुल महाराज का प्राचीन मन्दिर है जबकि प्रशासन की दृस्टि से जिला सिरमौर व शिमला के उपमंडल चौपाल के अंतर्गत उपमंडलादण्घिकारी के देख रेखा मे आता है जबकि श्रद्धांलुओं के ऊपर पेनी नजर तहसील नोहरा धार पुलिस पोस्ट नोहरा धार के अंतर्गत आता है .मंदिर के जीर्णोधार के बाद आज से यहां पर शांत उत्सव आरम्भ हो गया। इसमें बड़ी संख्या में हिमाचल व् अन्य राज्यों से भीश्रद्धालु पहुंचे हैं। चूड़धार के शिरगुल मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। मंदिर को सजाने के लिए पांच क्विंटल फूल मगाए गए है। चूड़धार मे यह धार्मिक अनुष्ठान करीब 50 वर्षों के बाद आयोजित किया जा रहा है। शांत धार्मिक अनुष्ठान आज कुरुड़ स्थापना के साथ आरम्भ हो गया।
Related Posts
राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सिरमौर को मिले 4 अति आधुनिक मोबाईल चिकित्सा वाहन
:भारत सरकार में पशु पालन व् डेयरी विभाग के सौजन्य से राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत अनेक प्रकार के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। जिसके तहत पशु पालकों को अनेक प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इसी कार्यक्रम के अन्तर्गत सिरमौर जिला को चार मोबाइल चिकत्सा इकाई वाहन मिले हैं। ये वाहन सभी […]
गुरू की नगरी पांवटा साहिब तेजी से विकसित हो रहा है-हर्ष वर्धन चौहान
उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने आज गुरूवार को पांवटा साहिब में बाता पुल के समीप अवनीत सिंह लांबा के नव निर्मित ‘‘डिशूम सिनेमा हॉल’’ का शुभारम्भ किया। शुभारम्भ अवसर पर उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान के सामाजिक, राजनीतिक और विद्यार्थी जीवन पर आधारित एक वृत चित्र भी प्रदर्शित की गई। […]
26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर नाहन में जिला स्तरीय समारोह की तैयारियां जोरों पर
: भारत के गणतंत्र दिवे पर सिरमौर जिला का जिला स्तरीय आयोजन नाहन चौगान में आयोजित किया जायेगा। जिसमे स्वास्थय मंत्री धनीराम शांडिल अध्यक्षता करेंगे व् परेड की सलामी लेंगे। 26 जनवरी को लेकर इन दिनों ऐतिहासिक चौगान में परेड की रिहर्सल की जा रही है। इस परेड में पुलिस की तीन प्लाटून व् होमगार्ड्स व् एन […]