जिला सिरमौर और हिमाचल प्रदेश में शिक्षा ,सामाजिक सेवा ,मीडिया ,रंगमंच ,साहित्य लेखन कला और संस्कृति के उत्थान के लिए कार्य कर रही शंखनाद सामाजिक संगठन संस्था का 9 वां स्थापना दिवस और राज्यस्तरीय अलंकरण समारोह आज नाहन में सम्पन हुआ जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में अनुकरणीय कार्य करने वाले 14 विशिष्टजनों को शंखनाद विशिष्ट सम्मान सिरमौर गौरव – 2024 से विभूषित किया गया. भाषा एवं संस्कृति विभाग के सौजन्य से आयोजित इस भव्य सम्मान समारोह और स्थापना दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री बी. आर .शर्मा ( HAS) अतिरिक्त निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा हिमाचल प्रदेश शामिल हुए
शंखनाद संस्था के निदेशक श्री कान्त अकेला ने बतायाकि उनकी संस्था हर वर्ष कृषि ,बागवानी। शिक्षण ,समाजसेवा रंगमंच ,साहित्य लेखन कला और संस्कृति के लिए अलंकरण कार्यक्रम आयोजित करती है। उनका प्रयास हैकि विभिन्न कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगो को सम्मान दिया जाये ताकि अन्य लोगो को भी इससे प्रेरणा मिल सके।