:सिरमौर जिला विद्युत बोर्ड जिला सिरमौर के पेंशनरों की एक बैठक आज नाहन में आयोजित हुई। जिला सिरमौर पेंशनर कल्याणसंघ की इस बैठक में जिला भर से आये लोगो ने भाग लिया। बैठक में बिजली बोर्ड से सेवानिवृत लोगो को समस्याओं पर विशेष चर्चा की गयी और साथ ही लंबित पड़े मेडिकल बिलों की अदायगी पर भी मंथन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्ययक्ष शमशेर सिंह ने की। इसमें बिजली बोर्ड से आग्रह किया गया कि उनकी भी पेंशन अन्य सरकारी विभागों के पेंशनरों के समान इसी माह प्रदान की जाये .
संघ के महासचिव कमलेश पुंडीर ने बतायाकि सरकार ने अपने पेंशनरों को इसी माह 28 तक पेंशन व् डी ऐ देने की अधिसूचना जारी की है। इस माह दीवाली जैसे त्यौहार आ रहे हैं ऐसे में उनकी बिजली बोर्ड प्रबंधन से मांग हैकि उन्हें भी 28 अक्टूबर तक पेंशन व् डी ऐ आदि अदा किया जाये