आज महाऋषि बाल्मीकि जयंती है और देश भर में इस दिवस पर अनेक धार्मिक आयोजन किये जा रहे हैं। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में भी बाल्मीकि मंदिर में हवन समारोह व् झंडा आरोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक नाहन अजय सोलंकी ने की। अजय सोलंकी का बाल्मीकि मंदिर परिसर पहुंचने पर स्वागत किया गया। उसके बाद उन्होंने हवन कार्यक्रम में भाग लिया और मंदिर में माथा टेका।
विधायक अजय सोलंकी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि महाऋषि बाल्मीकि की शिक्षाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं और सभी को उनका अनुसरण करना चाहिए। और एक स्वस्थ समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभानी चाहिए।
उन्होंने मंदिर में झंडा आरोहण भी किया और सभी को महाऋषि बाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं भी। मंदिर परिसर में अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.