राष्ट्रीय सँवय सेवक संघ सिरमौर ने आज पथ संचलन का आयोजन किया।नाहन के ऐतिहासिक चौगान से पथ संचलन आरम्भ हुआ।इसकी अध्यक्षता कालीस्थान मन्दिर नाहन के राजगुरु महंत किशोरीनाथ ने की।
पथ संचलन से पूर्व वक्ताओं ने आर एस एस बारे जानकारी दी।उसके बाद पथ संचलन आरम्भ हुआ ओर पूरे नगर की परिक्रमा की गई।
मुख्य वक्ता अनिल कुमार ने बतायाकि आर एस एस अपने समाज सेवा कार्यों व देश भक्ति के लिये जाना जाता है।यह संगठन अपने सौ वर्ष में पहुंच गया है। संघ अपनी विचारधारा सनातन संस्कृति ,हिदू हित को लेकर चला हुआ है ।