:दीपावली पर्व को लेकर जहां बाजार सजने लगे हैं वहीं आतिशबाजी व् पटाखों के विक्रय हेतु भी प्रशासन ने तैयारियां आरम्भ कर दी हैं। इसी के चलते आज नगर परिषद नाहन ने पटाखों के विक्रय के लिए स्टाल स्थापित करने ,जरूरी सुरक्षा निर्देशों व् पटाखों के बिक्री हेतु स्थान निश्चित करने हेतु प्रक्रिया आरम्भ की। इसकी अध्यक्षता करते हुए कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद अजय गर्ग ने बतायाकि नाहन के चौगान में ही पटाखों का विक्रय किया जा सकेगा ा नगर परिषद स्टाल बनाकर देगी जिसमे सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जायेगा।
कार्यकारी अधिकारीअजय गर्ग ने बतायाकि पटाखों को निर्धारित स्थल चौगान में ही बेचा जा सकेगा व् सभी विक्रेताओं को प्रशासन द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार ही स्टाल लगाने होंगे। आगजनी जैसी घटनाओं से सुरक्षा हेतु अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी उपलब्ध रहेगी।