:नाहन विधानसभा क्षेत्र में नाहन शहर सहित अनेक ग्रामीण क्षेत्र के मार्गों पर इस समय मिर्माण कार्य चला हुआ। नाहन के सोंदर्यकरण को लेकर रिंग रोड पर सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है। विधायक नाहन अजय सोलंकी ने आज लोकनिर्माण। नगर परिषद व् जल शक्ति विभाग के अधिकारीयों के साथ इस सड़क में चल रहे निर्माण व् सोंदर्यकरण कार्यों का जायजा लिया। विधायक सोलंकी ने बतायाकि नाहन के इस रिंग रोड को 1 करोड़ 35 लाख की राशि से बनाया जा रहा है और यह सड़क एक आदर्श सड़क के रूप में बनाई जा रही है जिसमे सोलर लाइट्स भी लगाई जाएँगी। इसके इलावा पुरे विधानसभा क्षेत्र में अनेक सड़कों पर कार्य चला हुआ है।
विधायक अजय सोलंकी ने बतायाकि बरसात के कारण नाहन में यह सोंदर्यकरण कार्य रुक गया था अब इसपर कार्य शुरू हो गया है और जल्द ही एक शानदार सड़क बनकर तैयार होगी। इसके इलावा भी नगर में स्वछता को लेकर भी कार्य किया जा रहा है।