क्षेत्रीय निदेशक, एनएसएस चंडीगढ़, श्री जयभगवान ने बताया कि भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा डिजिटल भारत को समर्पित “माई भारत” पोर्टल की वर्षगांठ पर इस दीपावली को “माई भारत वाली दीपावली” के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। जिला नोडल अधिकारी एनएसएस, डॉ. पंकज चांडक ने बताया कि डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन की एनएसएस इकाई इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन 27अक्टूबर से 30अक्टूबर तक करेंगी। इसके तहत स्थानीय मार्केट की स्वच्छता, ट्रैफिक कंट्रोल में सहयोग, महाविद्यालय में दीपोत्सव, और अस्पताल में सेवा कार्य जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिससे दीपावली का पावन पर्व समाज सेवा और राष्ट्र के प्रति समर्पण के रूप में मनाया जा सके। जिसकी आज शुरुआत क्राफ्ट मेकिंग और सजावट से हुई, जिसमें छात्रों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी प्रो लक्षिता ने संदेश दिया कि यह अभियान राष्ट्र निर्माण, स्वच्छता और संस्कृति को संजोने का माध्यम है।