महिला पुलिस थाना नाहन, जिला सिरमौर की पुलिस टीम गश्त व सुराग बुरारी, आबकारी एवं मादक पदार्थ अधिनियम, मानव तस्करी, अंग तस्करी, जबरन मजदूरी, वैश्यावृति एवं अवैध खनन हेतु नाहन शहर,बिरोजा फेक्ट्री , बनोग व श्री रेणुका जी दो सडका इत्यादि की तरफ रवाना थी तो गश्त के दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना हुई कि कुशवीन भाटिया उर्फ चन्दु निवासी कालाआम्ब काफी समय से नाहन शहर में चिट्टा/ हैरोईन बेचने का धंधा कर रहा है और जो आज भी अपनी मोटरसाईकिल न0 HR –03W–7710 बरंग सफेद पर नाहन शहर की तरफ चिट्टा/ हैरोईन की खेप ले कर आ रहा है । उक्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मझौली लिंक रोड नजद बिरोजा फेक्ट्री (मुख्य़ सड़क) पर नाका बन्दी करके मोटरसाईकिल न0 HR 03W 7710 सवार एक व्यक्ति कुशवीन भाटिया उर्फ चन्दु, निवासी दुर्गा कालोनी, नारायणगढ रोड काला आम्ब डा0 हमीदपुर तह0 नारायाणगढ जिला अम्बाला हरियाणा के कब्जे से 52.6 ग्राम चिट्टा/ हैरोईन तथा 6500/- रुपये नकदी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । जिसपर कुशवीन भाटिया उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस थाना सदर नाहन में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम (ND&PS Act) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । उक्त गिरफ्तार आरोपी कुशवीन भाटिया को आज दिनाँक 28-10-2024 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है । मामले में आगामी अन्वेषण जारी है, अन्वेषण के दौरान यह भी पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि आरोपी इन नशीले पदार्थों को कहाँ से लेकर आया है और कौन-2 लोग इसके साथ शामिल हैं ।