सिरमौर में बढ़ी हाथियों की चहलपहल ,नाहन तक पहुंचे अब गजराज

जिला सिरमौर में हाथियों की चहलकदमी काफी बढ़ गई है. अब ये जिला मुख्यालय नाहन के समीप विक्रमबाग तक पहुंच चुके हैं. दरअसल, हाथी लगातार अपनी चहलकदमी का दायरा बढ़ा रहे हैं.

इस बीच ताजा घटनाक्रम में बड़ी बात यह सामने आई है कि जंगली हाथी नाहन से करीब 10 से 12 किलोमीटर दूर विक्रमबाग पंचायत के बेला गांव तक आ पहुंचे हैं. यहां जंगली हाथियों की चहलकदमी हुई है. मौके पर दो बड़े हाथी और एक छोटा हाथी कैमरे में कैद हुआ है. माना जा रहा है कि ये नर और मादा हाथी के साथ उनका एक बच्चा है. इसके बाद से ही क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है.

बेला गांव के पवन कुमार शर्मा और रोहित ने बताया कि जंगली हाथियों ने उनके खेतों में दबिश दी और उनके बगीचे में नुकसान पहुंचाने में लगने ही वाले थे कि ग्रामीणों ने मिलकर उन्हें कड़ी मशक्कत कर मौके से भगाया, जिसके बाद वह जंगल की तरफ निकल गए. इसकी सूचना वन विभाग को भी दे दी गई है. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि उनमें दो बड़े और एक छोटा हाथी था. उधर वन विभाग नाहन वन मंडल ने भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *