जिला सिरमौर में हाथियों की चहलकदमी काफी बढ़ गई है. अब ये जिला मुख्यालय नाहन के समीप विक्रमबाग तक पहुंच चुके हैं. दरअसल, हाथी लगातार अपनी चहलकदमी का दायरा बढ़ा रहे हैं.
बेला गांव के पवन कुमार शर्मा और रोहित ने बताया कि जंगली हाथियों ने उनके खेतों में दबिश दी और उनके बगीचे में नुकसान पहुंचाने में लगने ही वाले थे कि ग्रामीणों ने मिलकर उन्हें कड़ी मशक्कत कर मौके से भगाया, जिसके बाद वह जंगल की तरफ निकल गए. इसकी सूचना वन विभाग को भी दे दी गई है. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि उनमें दो बड़े और एक छोटा हाथी था. उधर वन विभाग नाहन वन मंडल ने भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.