जिला सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र के श्री रेणुका जी विधानसभा व शिलाई विधानसभा क्षेत्र में दिवाली मनाने का अलग अंदाज है
गिरी पार क्षेत्र में सप्ताह भर चलने वाली दीपावली की अलग पहचान है जबकि शिलाई विधानसभा क्षेत्र में दीपावली के 1 महीने बाद बुढी दिवाली को हर्ष उल्लास के साथ मनाते हैं
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में बड़े हर्षउल्लास के साथ दिवाली मनाई जाती है। जिसे हाटी समुदाय के लोग बड़े हर्षउल्लास के साथ पारम्परिक अंदाज में कई वर्षो चलती आ रही पौराणिक परंपराओं को आज भी बखूबी निभा रहे हैं इसी कड़ी में आज भी गिरिपार के हाटी समुदाय के लोगों ने यह परम्परा संजोकर रखी हैं। इस पर्व की खास बात यह है कि इसम क्षेत्र की पारंपरिक लोक संस्कृति की शानदार झलक देखने को मिलती है। गिरिपार क्षेत्र में मनाई जाने वाली मशहूर दिवाली की गुरुवार को शुरूआत हो गई। जो एक सप्ताह तक चलेगी। पहले दिन दिवाली के दिन गांवों में जश्न का वातावरण दिखाई दिया। गुरुवार शाम को गिरिपार क्षेत्र की पारम्परिक वाध्य यंत्रो के साथ समूचे क्षेत्र में महिलाओं व पुरुषो ने सामूहिक रासा नृत्य कर व हुशू जलाकर दिवाली मनाई जाती है इसके साथ-साथ पारंपरिक व्यंजन भी कृपा क्षेत्र में बनाए जाते हैं जिसमें की मुडा शाखुली बेडोली व कई अन्य पकवान भी बनाए जाते हैं