सिरमौर के धौलाकुआं में अवैध हथियार बरामद, 5 गिरफ्तार

जिला सिरमौर में पुलिस ने अवैध हथियार बरामदगी मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ये कार्रवाई धौलाकुआं में किराये के कमरे में छापेमारी के दौरान अमल में लाई, जहां 20 जिंदा कारतूस और एक पिस्टल बरामद हुई. मामले में आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना माजरा की टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मीर कासिम निवासी मेलियों, डाकघर माजरा, तहसील पांवटा साहिब अपने किराये के कमरे में अवैध हथियार रखता है. लिहाजा, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मीर कासिम के कमरे पर दबिश देकर तलाशी ली और अवैध हथियार बरामद किए.
पुलिस टीम ने मीर कासिम के कब्जे से अवैध तौर पर पर रखे 20 अदद जिंदा रौंद व एक पिस्टल (मैगजीन सहित) बरामद करने में सफलता प्राप्त की. इस पर आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना माजरा में आयुध अधिनियम (Arms Act) के अंतर्गत अभियोग दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया. आरोपी मीर कासिम को शनिवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे 4 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
इसी मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने 4 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. इनमें कामिल अन्सारी निवासी गांव माजरा, तहसील पांवटा साहिब, अमजद उर्फ भूरा निवासी गांव मोहल्ला बंजारण, डाकघर नई बस्ती, तहसील कस्बा नकुड़, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), विश्वास निवासी अलीशेरपुर माजरा, डाकघर चौली, तहसील बिलासपुर (हरियाणा) और ओवेश अन्सारी निवासी रामपुर बंजारण, डाकघर धौलाकुआं, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर शामिल हैं.
एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामले में आगामी अन्वेषण जारी है. उक्त मामले में जिस भी व्यक्ति की संलिप्तता पाई जाएगी, वह आरोपी भी शीघ्र ही गिरफ्तार किए जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *