: सिरमौर जिला के धौलाकुआं में कृषि अनुसंधान केंद्र लगातार किसानो को उन्नत किस्म के बीज ,सब्जियों आदि की नई पौध उपलब्ध कराने को कार्य कर रहा है। इस वर्ष भी खरीफ सीजन में हुई प्रदर्शनी खेतों की फसलों की कटाई ,संग्रहण व् भंडारण कार्य चला हुआ है और साथ ही आने वाले रबी सीजन के लिए गेहू आदि के उन्नत बीज की रोपाई भी शुरू की गयी है। कृषि अनुसंधान केंद्र के प्रभारी डॉ पंकज मित्तल ने बतायाकि की केंद्र के प्रदर्शनी फार्म में जो फसलें लगी थीं अब उनकी कटाई ,भंडारण का कार्य चला हुआ है और साथ ही रबी की फसलों की भी तैयारियां की जा रही हैं। कृषि अनुसंधान केंद्र प्रभारी डॉ पंकज मित्तल ने बतायाकि इस वर्ष जहां किसानो को गेहूं की संकर व् दूसरी उन्नत किस्म उपलब्ध कराई जाएगी वहीं सब्जियों आदि के भी कई नई किसमे तैयार की जा रही हैं जोकि किसानो को यहां उपलब्ध रहेंगी।