: सिरमौर जिला के धौलाकुआं में कृषि अनुसंधान केंद्र लगातार किसानो को उन्नत किस्म के बीज ,सब्जियों आदि की नई पौध उपलब्ध कराने को कार्य कर रहा है। इस वर्ष भी खरीफ सीजन में हुई प्रदर्शनी खेतों की फसलों की कटाई ,संग्रहण व् भंडारण कार्य चला हुआ है और साथ ही आने वाले रबी सीजन के लिए गेहू आदि के उन्नत बीज की रोपाई भी शुरू की गयी है। कृषि अनुसंधान केंद्र के प्रभारी डॉ पंकज मित्तल ने बतायाकि की केंद्र के प्रदर्शनी फार्म में जो फसलें लगी थीं अब उनकी कटाई ,भंडारण का कार्य चला हुआ है और साथ ही रबी की फसलों की भी तैयारियां की जा रही हैं। कृषि अनुसंधान केंद्र प्रभारी डॉ पंकज मित्तल ने बतायाकि इस वर्ष जहां किसानो को गेहूं की संकर व् दूसरी उन्नत किस्म उपलब्ध कराई जाएगी वहीं सब्जियों आदि के भी कई नई किसमे तैयार की जा रही हैं जोकि किसानो को यहां उपलब्ध रहेंगी।
Related Posts
नाहन शमशेरपुर कैंट में 16 साल के नाबालिग के द्वारा आत्महत्या
नाहन शमशेरपुर कैंट में 16 साल के नाबालिग के द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला जानकारी में आया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहेब नाम का युवक अपनी मां के साथ शमशेरपुर कैंट एरिया में रहता था। दुर्घटना बुधवार की देर शाम करीब 8 और 9 बजे के बीच की बताई जा रही […]
गोपाष्टमी पर्व पर नाहन के माता बाला सुंदरी गौ सदन में हुई गौवंश की पूजा अर्चना
आज गोपाष्टमी का पर्व है और इस दिन पर गौ वंश की पूजा अर्चना की जाती है और हवन इत्यादि का आयोजन किया जाता है। ऐसा माना जाता हैकि आज के दिन भगवान श्री कृष्ण पहली बार गाय चराने को गए थे। इस अवसर पर आज नाहन के समीप माता बाला सुंदरी गौ सदन में […]
गांव तालो, सेरटा व बोला में भारी बरसात से हो रहा भूमि कटाव
गांव तालो, सेरटा व बोला ग्राम के ग्रामीणों ने आज अपनी समस्याओं को लेकर डीसी सिरमौर सुमित खिमटा को एक ज्ञापन सौंपा है । ज्ञापन में क्षेत्र में बरसात के दौरान बरसाती नाले से हो रहे भूमि कटाव से अवगत करवाते हुए जल्द समाधान की गुहार लगाई है। इसके अलावा डीसी को गांव तालों में […]