आई आई सिरमौर में अब छात्रों को और अधिक सुविधा देने के उदेशीय से नया पाठ्क्रम शुरू किया गया है। अंडर ग्रेजुएट वाले छात्रों के लिए बेचलर ऑफ़ मैनजमेंट स्टडीस को शुरू किया गया है। इसके तहत मल्टीपल एक्जिट सुविधा होगी जोकि नई शिक्षा नीति के अनुरूप तैयार किया गया है। इसमें एक वर्ष के बाद यदि छात्र कोर्स छोड़ता है तो उसे सर्टिफिकेट ,2 वर्ष बाद छोड़ने पर डिप्लोमा व् 3 वर्ष बाद डिग्री प्रदान की जाएगी। इसके इलावा उसे आई आई एम के अन्य कोर्सों को करने में भी प्राथमिकता मिलेगी। आज इस पाठ्क्रम का शुभारम्भ विधिवत रूप से पोंटा केम्पस में लिया गया।
आई आई एम सिरमौर के निदेशक डॉ प्रफुल अग्निहोत्री ने बतायाकि आई आई एम् सिरमौर लगातार बुलंदियों को छू रहा है और अब अंडर ग्रेजुएट छात्रों के लिए भी नई शिक्षा नीति के अनुसार बी एम एस शुरू किया गया है। उन्होंने बतायाकि जल्द ही आई आई एम सिरमौर का स्थायी केम्पस धौलाकुआं में बनकर तैयार हो जायेगा।
कार्यक्रम प्रभारी डॉ विकास ने बतायाकिबी एम एस शुरू होने से छात्रों को मल्टीपल एक्जिट सुविधा मिलेगी। और वो कई विकल्पों के साथ पढ़ाई कर सकेंगे।