सिरमौर में कबड्डी को बढ़ावा देने की पहल

जैसे कि कहा भी जाता है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ आत्मा का निवास होता है,अगर हम अपने शरीर को निरोगी काया बनाना चाहते हैं तो हमें अपने शरीर को खेल एवं व्यायाम के माध्यम से तंदुरुस्त एवं मजबूत बनाना होगा, जिस खेल के माध्यम से हम निरोगी ही नहीं बल्कि आज के समय में खेल को अपने बेहतर भविष्य के रूप में भी स्थापित कर सकते हैं अगर आपमें  कड़ी मेहनत एवं हुनर, प्रतिभा छुपी है तो, इसी परिप्रेक्ष्य में आज हम जिला सिरमौर में हो रही हाल ही में और हिमाचल प्रदेश में पहली बार अनोखी प्रतियोगिता का आयोजन सिरमौर कब्बड्डी लीग करवा रहा है,  जिसकी जानकारी सिरमौर कबड्डी संघ के अध्यक्ष कुलदीप राणा ने मिडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से पेश की,जो कुलदीप राणा सिरमौर कबड्डी को बेहतर और अनोखी बनाने के लिए  हमेशा अपनी अहम भूमिका अदा करते आ रहे हैं, सिरमौर कब्बड्डी लीग ने फैसला लिया है कि गुरु की नगरी पांवटा साहिब में नवंबर माह में सिरमौर कब्बड्डी लीग का आयोजन किया जाएगा, जिसमें केवल जिला सिरमौर की ही टीम भाग लेंगी,जिसका उद्देश्य सिरमौर के प्रतिभाशाली युवाओं एवं हौनहार खिलाड़ियों को स्थानीय क्षेत्र और बेहतर मंच एवं उनकी प्रतिभा को तराशने का काम किया जाएगा,इस प्रतियोगिता मे आठ टीमें भाग लेंगी, तो वहीं इस प्रतियोगिता को आठ भागों में विभाजित किया गया है, जिसमें टीमें इस प्रकार रहेगी, जैसे मां भगायणी पैंथर,लाधी योद्धा, शिलाई लायन्स, यमुना वैली पांवटा,चुडेशवर लीजेंट राजगढ़,नाहन किंग्स,सराह वोरियर, रेणुका जी, इत्यादि टीमें शामिल होगी,हर मैच में मेन आफ द मैच, प्लेयर ऑफ द मैच, बेस्ट रेडर को इत्यादि को केश भी दिया जाएगा,जितनी भी टीमें भाग लेंगी उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा,साथ ही  सिरमौर कब्बड्डी संघ द्वारा उनको ठहरने, खानें की व्यवस्था और आने जाने का किराया भी वहन किया जाएगा , जो कि युवाओं के लिए एक अच्छी और सराहनीय कदम माना जा रहा है, क्योंकि इस प्रकार का भव्य एवं सराहनीय कदम हिमाचल प्रदेश के खेल क्षेत्र में शाय़द ही पहली बार आयोजित किया जा रहा है,जिस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को एक लाख और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को इक्यावन हजार ट्राफी के साथ प्रदान किए जाएंगे,इस आयोजन को लेकर खेल प्रेमियों और जनता में ख़ासा उत्साह भी देखने एवं सुनने को मिल रहा है, क्योंकि जिस प्रकार आज का युवा नशे में पड़कर अपने  को जीवन बर्बाद करने मे मानों तुला हुआ है, और दिन प्रतिदिन नशे के सौदागरों एवं नशे करने वालों की मानों फोज बढ़ती जा रही है जो क्षेत्र समाज और देश के लिए बहुत ही चिन्ता का विषय है,इस प्रकार अगर युवाओं को कहीं ना कहीं सरकार, प्रशासन, और विभिन्न सामाजिक संगठनों इत्यादि के द्वारा अगर युवाओं को किसी ना किसी रूप से खेल की और मोडा जाएं तो यकिनन नशे से दूर रहकर अपनी प्रतिभा को अपने भविष्य को संवारने एवं समाज के बीच लाने में मददगार साबित भी हो सकता है,जिसकी वर्तमान में में कहीं ना कहीं जरूरत भी मानी जाती है, क्योंकि अनेकों क्षेत्रों में शिक्षित युवा भी नशे में पड़ता जा रहा है, जो युवा किसी भी देश का भविष्य माना जाता है,जिसको कहीं ना कहीं समझाने एवं नशे से दूर रहने के लिए बाध्य करना चाहिए।इस प्रकार जिला सिरमौर कब्बड्डी संघ का निसंदेह यह फैसला युवाओं को प्रोत्साहित करने एवं उनकी प्रतिभा को समाज के बीच लाने का सराहनीय प्रयास माना जा रहा है, जिसमें हम सभी युवाओं एवं समाज का भी नैतिक कर्तव्य बनता है कि किसी ना किसी रूप से ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देने एवं इस प्रकार के बेहतरीन कार्यक्रमों को संचालित करने वाले युवाओं का मनोबल बढ़ाना चाहिए ताकि भविष्य में उनको एक नई उर्जा एवं सेवाभाव बना रहे।
*स्वतन्त्र लेखक-हेमराज राणा सिरमौर*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *