सिरमौर जिला का प्रसिद्ध प्राचीन ऐतिहासिक मेला श्री रेणुकाजी जोकि अब अंतरराष्ट्रीय मेले में तब्दील हो चूका है जहां माता पुत्र के पवित्र मिलन का साक्षी बनता है वहीं रेणु मंच पर पक्ष और विपक्ष के नेताओं के भाषणों के लिए भी जाना जाता है। इस वर्ष भी ऐसा ही नजारा सामने आया। मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या के शुभारम्भ के साथ शुरू हुई पक्ष व् विपक्ष के भाषणबाजी। इसमें जहां भाजपा नेताओं ने सी एम् सुखु के समक्ष कई मांगे रखीं वहीं बंद किये संस्थानों को जनहित में खोलने का भी अनुरोध किया। अब बारी थी सी एम् सुखु के जवाब की। मुख्यमंत्री सुखु ने अत्यंत शालीन व् सधे हुए शब्दों में भाजपा नेताओं को व्यवस्था परिवर्तन का अर्थ समझाने का प्रयास किया। उन्होंने साफ कियाकि पिछली भाजपा सरकार ने चुनावों को देखते हुए आनन फानन में संस्थानों की घोषणा कर डाली ,चाहे स्टाफ हो या नहीं। इसके इलावा भी इतनी देनदारी पैदा कर दी कि व्यवस्था सुधारने की जरूरत आन पड़ी। सुखु ने साफ कहाकि संस्थान खोलना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन उनकी गुणवत्ता होना जरूरी है। कुलमिलाकर सी एम् सुखविंदर सुखु ने अपने बयान न केवल भाजपा नेताओं को अपनी राजनैतिक परिपक्वता का परिचय दिया साथ ही समोसा प्रकरण से लेकर व्यवस्था परिवर्तन पर एक कड़ा जवाब भी दिया है।
Related Posts
नाहन के कई इलाकों में गहराया जल संकट ,कई दिनों से नहीं मिला पानी
सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में भारी बरसात हुई थी जिसके चलते नाहन को पेयजल आपूर्ति करने वाली गिरी योजना बंद हो गयी थी। उसके बाद विभाग से इसे चालू किया और इसके अतिरिक्त भी अन्य खेरी योजना से भी आपूर्ति की जा रही है। शहर में राशनिंग करके एक दिन छोड़कर पानी दिया जा रहा […]
देव पालकी विदाई के साथ सम्पन्न हुआ 6 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेला
राज्यपाल ने शिव प्रताप शुक्ल ने अंतर्राष्ट्रीय रेणुका जी मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता की और कहा कि मेले तथा उत्सव प्रदेश की समृद्ध संस्कृति के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपनी इस संस्कृति के संरक्षण के लिए प्रयास करने होंगे। खुशहाली के लिए आगे बढ़ने के साथ-साथ संस्कृति का संरक्षण भी आवश्यक […]
खतवाड़ गांव पिछले 3 दशकों से तिल तिल कर खाई की तरफ खिसकता जा रहा
तिल तिल कर टूटते जिला सिरमौर के खतवाड़ गांव की सुध लेने डारेक्टर जनरल ऑफ माइनिंग सेफ्टी गाजियाबाद के निदेशक आखिरकार पहुंच ही गए है। निदेशक संजीव कुमार खतवाड़ गांव के ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे है। जिस हिम्मत के साथ प्रदेश सरकार ग्रामीणों की शिकायत के महीनो बाद यहां आने की हिम्मत जुटा पाई […]