सिरमौर, हिमाचल प्रदेश के विशावजीत, एसजीजीएस खालसा कॉलेज, महालपुर, पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र, ने फेंसिंग की दुनिया में अपना नाम बनाया है। यह युवा खिलाड़ी पिछले तीन साल से ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में पदक जीत रहा है।
हाल ही में, विशावजीत ने जम्मू में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कांस्य पदक जीता। उनका शानदार प्रदर्शन उन्हें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जगह दिलाया।
इसके अलावा, विशावजीत ने ऊना में आयोजित हिमाचल राज्य फेंसिंग टूर्नामेंट में सिरमौर का प्रतिनिधित्व किया और रजत पदक जीता।
विशावजीत को केरल में आयोजित होने वाली सीनियर नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप के लिए चुना गया है।
विशावजीत की उपलब्धियाँ:
– कांस्य पदक, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, जम्मू (6-10 नवंबर)
– रजत पदक, हिमाचल राज्य फेंसिंग टूर्नामेंट, ऊना (10 नवंबर)
– खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए चुने गए
– सीनियर नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप, केरल के लिए चुने गए