धार्मिक व् व्यवसायिक दृष्टि से महत्वपुर्ण सिरमौर जिला के 5 दिवसीय श्री रेणुका जी मेला देव पालकी विदाई के साथ सम्पन्न हो गया। माता रेणुकाजी व् पुत्र भगवान परशुराम के पवित्र मिलन के प्रतीक इस अंतरराष्ट्रीय मेले का राज्य पाल शिव प्रताप शुक्ल ने देव पालकियों की पूजा अर्चना के बाद कांधा देकर पालकियों को रेणुकाजी से रवाना किया। इससे पूर्व सभी देव पालकियों ने पवित्र रेणुकाजी झील में स्नान किया और उसके बाद परशुराम देवठी पहुंची जहां से उन्हें राज्य पाल ने रवाना किया। इसके साथ ही माता पुत्र के मिलन के रूप में मनाये जाने वाला यह मेला भी सम्पन्न हो गया।
राज्य पाल शिव प्रताप शुक्ल ने बतायाकि संस्कृति हमारी विरासत है और हमें अपनी विरासत का अनुसरण करना चाहिए, तभी हम समृद्ध हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि श्री रेणुका जी हिमाचल का सबसे सुंदर तीर्थ स्थल है। माता श्री रेणुका जी और भगवान परशुराम जी के मिलन की यह परम्परा और रेणुका झील लोगों के आकर्षण का केंद्र है तथा लोग इस सदियों पुरानी परंपरा का उत्साहपूर्वक पालन करते हैं।