.विदेशी श्रद्धालु अमेरिका ,इटली ,यूरोप , कैने डा ,मैक्सिको से जिला बिलासपुर के मशहूर शक्ति पीठ श्री नैना देवी जी दर्शनों के लिए आए
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के विश्व विख्यात शक्ति श्री नैना देवी मे
विभिन्न देशों से श्रद्धालुओं का जत्था माता जी के दर्शनों के लिए पहुंचा
ये विदेशी श्रद्धालु अमेरिका ,इटली ,यूरोप ,कैनेडा ,मैक्सिको से आए थे
विदेशी श्रद्धालुओं ने जहां पर मंदिर में पूजा अर्चना की वहीं पर मंदिर के प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां भी डाली
विदेशी श्रद्धालुओं ने जहां पर मंदिर में पूजा अर्चना की वहीं पर उन्होंने कहा कि यहां आकर उन्हें काफी अच्छा महसूस हुआ