फुटबाल ीक ऐसा खेल है जिसे नाहन की पहचान भी कहा जाता है। फुटबाल ने नाहन से अनेक खिलाडी दिए हैं जिन्होंने प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया है। फुटबाल को लोकप्रिय बनाने के उदेशीय से जिला फुटबाल संघ सिरमौर ने प्रथम अखिल भारतीय मदनपाल सोलंकी मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंटका नाहन के ऐतिहासिक चौगान में आयोजन किया है। इस टूर्नामेंट में सिरमौर की टीम के साथ उत्तराखंड ,हरियाणा,पंजाब से भी टीमें भाग ले रही हैं। यह टूर्नामेंट दिन और रात को खेला जाएगा। हिमाचल प्रदेश फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने आज इसका विधिवत शुभारम्भ किया। नाहन के विधायक अजय सोलंकी भी उनके साथ मौजूद रहे।
हिमाचल प्रदेश फुटबाल एसोसिएशन अध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बतायाकि फुटबाल संघ व् प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्प है और प्रदेश सरकार ने अभी खिलाडियों की डाइट मनी में भी वृद्धि की है ताकि उन्हें सुविधा मिल सके।