सुखु सरकार का नाहन को तोहफा ,धार क्यारी हेलीपोर्ट के ols सर्वे के टेंडर प्रक्रिया शुरू

सुखु सरकार  का नाहन  को तोहफा ,धार क्यारी हेलीपोर्ट के ols सर्वे के टेंडर प्रक्रिया शुरू
जिला प्रशासन द्वारा वर्ष 2023 में सरकार को भेजी गई प्रपोजल के मुताबिक हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को प्रस्तावित इस हेलीपोर्ट में कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी. हेलीपोर्ट में हर समय 3 हेलीकॉप्टरों की सुविधा उपलब्ध रहेगी. यात्रियों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था के साथ वेटिंग रूम का निर्माण भी होगा. सिक्योरिटी के भी प्रबंध होंगे. यही नहीं यात्रियों के खाने-पीने की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इस हेलीपोर्ट में रेस्टोरेंट का भी निर्माण किया जाएगा. हेलीपोर्ट में यात्रियों को वह तमाम सुविधाएं मिलेंगी.

उधर, नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशों पर नाहन में हेलीपोर्ट प्रस्तावित है. सरकार की तरफ से इसकी मंजूरी मिल चुकी है. हेलीपोर्ट के निर्माण के लिए बजट का प्रावधान बाद में किया जाएगा.

फिलहाल इसके निर्माण से पूर्व ओएसएस सर्वे किया जाना है. उन्होंने कहा कि हेलीपोर्ट न केवल नाहन बल्कि जिला सिरमौर के लिए सरकार का बड़ा तोहफा है. इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रोजगार भी सृजित होगा

अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी नाहन मंडल
आलोक जनवेजा ने बताया कि धारक्यारी मोहल में प्रस्तावित हेलीपोर्ट के लिए सरकार से मंजूरी मिल चुकी है. ओएलएस सर्वे के टेंडर किए जा चुके हैं. सर्वे रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *