सिरमौर में नवजात बच्ची की संदिग्ध मौत का मामला, 23 को होगी AEFI की बैठक*

सिरमौर के संगड़ाह उपमंडल में जुड़वां नवजात बच्चों में से एक बच्ची की संदिग्ध मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग गहन जांच कर रहा है। बच्ची की मौत के कारणों को लेकर संशय बना हुआ है। विभाग के मुताबिक, मौत का कारण टीकाकरण का ओवरडोज नहीं है, लेकिन मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा।
इस गंभीर मामले को लेकर 23 नवंबर को *एडवर्स इवेंट्स फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन (AEFI) की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक बुलाई गई है*। कमेटी की जांच के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। दूसरी ओर, मृत बच्ची का जुड़वां भाई स्वस्थ है और अस्पताल में भर्ती है।
*टीकाकरण के बाद बिगड़ी तबीयत*
संगड़ाह के खुड़ द्राबिल गांव में राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत जुड़वां बच्चों का सोमवार को टीकाकरण किया गया था। इसके बाद दोनों बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले ही बच्ची ने दम तोड़ दिया। बच्ची का पोस्टमार्टम करवाया गया है, और टीके से जुड़े सैंपल भी जांच के लिए लिए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग का बयान
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने बताया कि बच्ची प्रीमैच्योर थी और पहले नाहन मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी। डिस्चार्ज होने के बाद शेड्यूल के अनुसार टीकाकरण किया गया। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन पूरी तरह से सुरक्षित है और इस घटना की जांच एईएफआई की कमेटी के माध्यम से की जा रही है।
*डॉ. अजय पाठक, सीएमओ,* सिरमौर
“वैक्सीनेशन पूरी तरह से सुरक्षित है। बच्ची की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम और कमेटी की बैठक के बाद ही चल पाएगा।”
इस घटना ने इलाके में वैक्सीनेशन को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। अब सबकी निगाहें 23 नवंबर को होने वाली कमेटी की बैठक पर टिकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *